
*23/8/2022, को जिला बलौदाबाजार में बहुजन समाज पार्टी जिला ईकाई द्वारा कार्य अधिकारी कि बैठक रखि गए।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन :- बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई बलौदाबाजार द्वारा 23//08//2022 मंगलवार दोपहर 12बजे को जिला कार्यालय बसपा बलौदाबाजार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की अति आवश्यक बैठक आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि अधिवक्ता नर्मदा प्रसाद अहिरवार प्रदेश प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि दुजराम बौद्ध पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़, ओमप्रकाश बाजपेयी प्रदेश प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़, श्याम टंडन केन्द्रीय प्रतिनिधि एवं प्रदेश महासचिव बसपा छत्तीसगढ़, अधिवक्ता राजकुमार पात्रे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बसपा छत्तीसगढ़, अधिवक्ता खेमदास टंडन पूर्व प्रदेश सचिव बसपा छत्तीसगढ़, उपस्थित रहेंगे।
आप सभी जिला कमेटी/विधानसभा कमेटी बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा के पदाधिकारियों को सादर आमंत्रित किया जाता है जिसमें आप सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।निवेदक जीवराज प्रकाश रात्रे जिलाध्यक्ष बसपा बलौदाबाजार में उपस्थित रहे।