
*आधार कार्ड बनानें 25 एवं 26 अगस्त को होगा विशेष शिविर का आयोजन*
बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान की रिपोर्ट
बलौदाबाजार,21 अगस्त 2022/ कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आम लोगों की आधार कार्ड संबंधित समस्या एवं त्रुटि को देखते हुए 25 एवं 26 अगस्त को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर का आयोजन 25 अगस्त को कार्यालय नगर पालिका बलौदाबाज़ार में एवं 26 अगस्त को नगर पंचायत कसडोल के बाजार चौक सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। उक्त शिविर में शामिल के संबंध में जानकारी देते हुए ईडीएम संदीप साहू ने बताया कि आधार कार्ड के लिए जन्म प्रमाण पत्र, वर्तमान का पता का कोई प्रमाण पत्र,वोटर आई कार्ड, ड्राविंग लाइसेंस,पेन कार्ड,पासबुक मार्कशीट प्रमाण पत्र आदि जो जन्म एवं पता को दर्शाता हो इन सभी में से कोई एक दस्तावेज की आवश्यकता होती है। अतः शिविर में असुविधा से बचने हेतु निम्न दस्तावेजों को लेकर पहुँचे।