![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220829-WA0086-780x470.jpg)
* ग्राम सिंगारपुर में छापामार कार्यवाही कर अवैध शराब विक्रय हेतु कब्जे में रखे 01 शराब कोचिया गिरफ्तार* *आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में शराब को किया गया जप्त*
भाटापारा:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा द्वारा जिले में , अवैध शराब , जुआ, सट्टा के धंधे में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगाह रखी जाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल , के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मंडावी मार्गदर्शन मैं द्वारा विशेष अभियान चलाकर शराब के धंधे में संलिप्त आरोपी बुलाकी साहू पिता जीवन लाल साहू निवासी ग्राम सिंगारपुर के कब्जे से अवैध रूप से बिक्री हेतु जमीन में गाड़कर रखें शराब को जप्त, कर विधिवत गिरफ्तार किया गया
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 29.08.2022 को , मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिंगारपुर में अवैध शराब रेड, कार्यवाही कर आरोपी बुलाकी साहू पिता जीवन लाल साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम, सिंगारपुर थाना भाटापारा ग्रामीण के कब्जे से 71 पौवा गोवा स्पेशल व्हिस्की शराब, कुल 12.780 बल्क लीटर कीमती ₹9230 को, गवाहों के समक्ष वजह सबूत मैं जप्त तक आरोपी के विरुद्ध देहाती नालसी पर से अपराध धारा 34-2 आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया