लिमतरा

*पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया पुलिस सहायता केंद्र लिमतरा का उद्घाटन*

*ग्राम लिमतरा एवं आसपास क्षेत्रों में बढ़ती जनसंख्या, अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से स्थापित किया गया है पुलिस सहायता केंद्र*

*रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में सतत् निगरानी एवं सुरक्षा प्रबंध में भी मिलेगी सहायता*

*लिमतरा सहित आसपास के 09 ग्रामों को मिलेगा पुलिस सहायता केंद्र का लाभ*

आज दिनांक 29.08.2022 को पुलिस अधीक्षक *दीपक कुमार झा द्वारा पुलिस सहायता केंद्र लिमतरा का उद्घाटन* किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस सहायता केंद्र *में रोजनामचा लेख कर पुलिस सहायता केंद्र लिमतरा का विधिवत संचालन कार्य प्रारंभ किया गया*।

ग्राम लिमतरा में पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने की मांग काफी समय से स्थानीय रहवासियों द्वारा की जा रही थी। कि थाना सिमगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लिमतरा एवं आसपास के ग्रामों की बढ़ती जनसंख्या, अपराधों में प्रभावी नियंत्रण, क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं आमजनों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस सहायता केंद्र ग्राम लिमतरा में स्थापित किया गया है। *साथ ही पुलिस सहायता केंद्र लिमतरा, रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में सतत निगरानी एवं आवश्यक सुरक्षा प्रबंध में भी अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।* पुलिस सहायता केंद्र *लिमतरा के अंतर्गत ग्राम विश्रामपुर, गणेशपुर, ढेकूना, संजारी नवागांव सहित कुल 09 ग्राम आएंगे*। सांथ ही पुलिस सहायता केंद्र लिमतरा मे *सहायक उपनिरीक्षक धनेश राम टांडेकर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए पुल 06 पुलिस अधि/कर्मचारियों का बल पदस्थ* किया गया है।

आज सहायता केंद्र के उद्घाटन अवसर पर ग्राम लिमतरा तथा आसपास के ग्रामवासियों द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का हर संभव सहायता करने की बात कही गई है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीताम्बर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संजय तिवारी एसडीओपी बिलाईगढ़, अनूप वाजपेई उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार,जिला पंचायत उपाध्यक्ष,सरिता सत्यनारायण ठाकुर, बाबूलाल साहू कांग्रेस पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष, जगमोहन मारकंडे, गंगा प्रसाद ओगरे जनपद सदस्य सिमगा सहित आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!