लवन

गणेश पंडालो एवं घरों में विराजे विघ्नहर्ता, पूजा अर्चना एवं दर्शनों के लिए भक्तों की लग रही भीड़

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

लवन —-देवों में प्रथम पूजनीय भगवान गौरीशंकर के सुपुत्र विघ्नहर्ता गणपति बप्पा बुधवार 31 अगस्त चतुर्थी के पावन अवसर पर भक्तों द्वारा बनाए गए पंडालो एवं घरों में विधिवत पूजा अर्चना पश्चात 11 दिनों के लिए विराजित हुए, इस अवसर पर गॉव एवं शहरों में भक्तों द्वारा विघ्नहर्ता को श्रद्धा पूर्वक अपने अपने घरों एवं गणेश पंडालो में मूर्तिकारों से ले जाकर देर रात तक विधिवत पूजा अर्चना कर स्थापना किये गए हैं, बुधवार31 अगस्त से ही पूरे अंचल में विघ्नहर्ता की भक्ति की धूम है, सभी तरफ भगवान श्री गणेश की महिमा की गाथा एवं डीजे की धुन में भक्तिमय माहौल झलक रही है। छोटे छोटे विद्यार्थियों के द्वारा आपस में चंदा एकत्र कर श्री गणेश जी को स्थापित किये गए हैं।बच्चों में विघ्नहर्ता को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है ।गणेश पंडालो में विघ्नहर्ता की एक झलक दर्शन के लिए महिलाओं, युवतियों की भीड़ संध्या आरती में उमड़ी रहती है, महिलाएं आरती सजाकर गणेश पंडालो में पहुँचकर आरती में शामिल हो रही हैं एवं विधिवत विघ्नहर्ता की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना कर रही हैं।लवन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरीडीह, डोंगरा, परसापाली,सिंघारी, तिल्दा, लाटा, सिरियाडीह,कोरदा, सोलहा, सरखोर, अहिल्दा, कोयदा ,बगबुड़ा, कैलाशगढ़, धाराशिव,कोहरौद,खैदा, कुम्हारी,ठेलकी,बनगबौद,कारी, खम्हरिया, करदा, मरदा, लाहोद, मुंडा, कोलिहा,बरदा सहित तमाम गॉवों में गणेश चतुर्थी की विशेष धूम है।छोटे बच्चों में ध्रुव कैवर्त,त्रेयश कैवर्त ,सुमित पैकरा ,सहित अन्य बच्चे भगवान श्री गणेश की भक्ति सेवा करने में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!