नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष पहुंचे गिरौदपुरी माथा टेकने….
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन–01सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सीनियर प्रकोष्ठ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष आनंद घृतलहरे ,उपाध्यक्ष रेमन अनंत, महिला उपाध्यक्ष यशोदा जाँगडे, सचिव दीपक घृतलहरे,कोषाध्यक्ष शांति लाल पात्रे इन सभी बलौदाबाजार जिले के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने समर्थकों के साथ बलौदाबाजार से गिरौदपुरी माथा टेकने निकले । जिला पदाधिकारियों का जगह जगह फूल माला फटाखो से स्वागत किया गया। इनके स्वागत मे लवन नगर पंचायत मेन रोड वार्ड क्र.04 गुरुघासीदास सामुदायिक भवन के पास समर्थकों ने फूल माला व फटाखो से भब्य स्वागत किया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बाबा गुररुघासीदास पर माथा टेककर श्रीफल अर्पित किया । इस दौरान पदाधिकारियों के साथ अश्विनी बबलू त्रिवेद,देवीलाल बार्वे, प्रताप डहरिया, बनवारी बार्वे, मनेजर डहरिया, संतोष कुर्रे, सुरेन्द्र बघेल, राजेश घृतलहरे, महादेव कोशले, राम अवतार कुर्रे, संगीत कठोत्रे आदि सामाजिक लोगों की उपस्थिति रही ।