![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220901-WA0062-780x470.jpg)
*पलारी पुलिस की एक और सफलता*
बलौदा बाजार भाटापारा से मो शमीम खान की रिपोर्ट
*लोहे के रोलर को चोरी करने वाले आरोपीयो को भेजा गया जेल*
*चोरी किये गये रोलर किमती 1260/रू को किया गया जप्त्*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा चोरी, नकबजनी के बढते अपराधों पर नकेल कसने के लिए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने प्राप्त निर्देश के परिपालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवं अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक उमेश वर्मा के नेतृत्व में उप प्र0आर0 मुकेश दीवान,आरक्षक विक्की वर्मा, के जुर्म जरायम आरोपी पतासाजी हेतु देहात रवाना हुआ था कि ग्राम पौसरी खम्हरिया रोड मे दो व्यक्ति के द्वारा लोहे के रोलर को कंधे मे रख कर ले जाते मिलने पर पुछताछ करने पर सही जवाब न देते हुऐ गोल मोल जवाब देने पर थाना आकर ईस्तगासा क्रमांक 01/2022 धारा 41(1+4)जाफौ 379 भादवि कायम कर आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर दिनांक 31.08.2022 भेजा गया है ।
नाम आरोपी *1.शिवकुमार वर्मा पिता भगवती प्रसाद उम्र 27 वर्ष*
*2. हेमंत वर्मा पिता स्व भगवती वर्मा उम्र 24 वर्ष साकिनान पौसरी थाना पलारी*