![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220901-WA0061-780x470.jpg)
*अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
*आरोपी से 30 पौवा देशी मसाला शराब कुल 5.400 बल्क लीटर कीमती 3300/रू को जप्त किया गया ।
भाटापारा :- पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से संचालित कर रहे जुआ, सटटा ,आबकारी एक्ट वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि अति0 पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक मंजूलता राठौर के नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था कि दिनांक 31-08-22 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि पंचशील नगर भाटापारा में अफताब शेख अपने घर के आंगन में अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के घेराबंदी, रेड कार्यवाही आरोपी अफताब शेख पिता राजू शेख उम्र 22 साल साकिन पंचशील नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर को पकडे जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के कागज के पुठ्ठे के कार्टून में रखे 30 पौवा देशी मशाला शराब कुल 5.400 बल्क लीटर कीमती 3300/रू को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उक्त कार्यवाही में सउनि उत्तर साहू आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद मनहर ,टिकेश्वर गायकवाड का विशेष योगदान रहा।
थाना भाटापारा शहर में अवैध जुआ-सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।