![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220830-WA0039-1-780x470.jpg)
*सतनामी समाज के नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियो का आभार व विजय रैली 01/09/22 दिन गुरुवार को।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
नगर भ्रमण पश्चात गिरौदपुरी के लिए होंगे प्रस्थापन।
लवन –प्रगतिशील छग सतनामी समाज जिला बलौदा बाजार का चुनाव 28 अगस्त को बलौदा बाजार में संपन्न हुआ। जिला अध्यक्ष आनंद घृतलहरे, जिला उपाध्यक्ष रेमण्ड अनंत, बी एल दिवाकर, महेन्द्र टण्डन, महिला जिला उपाध्यक्ष श्रीमती दशोदा जांगडे, जिला सचिव दीपक धृतलहरे, कोषाध्यक्ष शान्ति लाल पात्रे, सहसचिव सुशील बंजारे निर्वाचित हुए हैं । 01सितम्बर को सभी नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियो का आभार रैली सह विजय जुलूस निकाली जायेगी ।आभार रैली बलौदा बाजार नगर भ्रमण पश्चात लवन कसडोल होते हुए गिरौदपुरी बहुचेगी। रैली में प्रगतिशीलत छग सतनामी समाज के नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारिये का जगह जगह स्वागत किया जायेगा ।गिरौदपुरी पहुँचकर मुख्य मंदिर में मत्था टेक आशीर्वाद लेंगे।उक्त जानकारी देते हुए नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष आनंद घृतलहरे ने जिला ब्लाक सहित प्रदेश पदाधिकारियो व विभिन्न संगठन के प्रमुखो को विजय जुलूस सह आभार रैली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील किया है ।