भाटापारा

*थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा ग्राम कोसमंदा में चोरी करने वाले एक चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश*

ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़

*चोर गिरोह के 02 शातिर सदस्यों को किया गया गिरफ्तार*

*आरोपियों से ₹59,000 कीमत मूल्य के सोना, चांदी के जेवरात, चोरी की रकम से खरीदा गया एक मोबाइल किया गया बरामद*

भाटापारा:-पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा आयोजित समीक्षा मीटिंग में संपत्ति संबंधी अपराध जैसे चोरी, लूट एवं नकबजनी के प्रकरणों में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया गया था जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण , विनोद मंडावी के नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण से विशेष टीम बनाकर ग्राम कोसमंदा चोरी के प्रकरण मे जमीनी स्तर पर कार्य कर आसपास व सरहदी के थानों में पूर्व चोरी के प्रकरणों में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त गणों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर घटना में संलिप्त 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 18.08.2022 को प्रार्थी ध्रुव कुमार वर्मा निवासी ग्राम कोसमंदा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसके घर का ताला खोलकर एवं आलमारी तोड़कर घर मे रखे सोना चांदी का सामान को अज्ञात चोर ले गया है, कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 454,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। दौरान विवेचना संदेही का पतासाजी किया जा रहा था। कि विशेष सूत्रों एवं मुखबीर की सुचना के आधार पर संदेही रिपुसूदन साहू उर्फ सोनू साकिन सिंगारपुर को पकडकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। पूछताछ पर उसने अपने साथी विजय ध्रुव निवासी सिंगारपुर के साथ मिलकर विजय ध्रुव के TVS लूना में जाकर चोरी करना बता एवं चोरी गई सोने चांदी के जेवरात को गाँव के लोकनाथ यदु निवासी सिंगारपुर को 20,000 रुपया में बिक्री करना बताया। कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 411,34 IPC जोड़ी जाकर आरोपी रिपुसूदन साहू से चोरी के रकम से खरीदी मोबाईल विवो- Y3 कीमती ₹7000 एवं लोकनाथ यदु से चांदी का लच्छा, चांदी की ऐंठी , चांदी का छोटा बड़ा सिक्का 33 नग, चांदी का चुडा, चांदी की पायल, चांदी का बिछिया, सोने का मंगल सूत्र, सोने का गेहू दाना 06 नग , सोने का लाकेट छोटा बड़ा 07 नग कुल कीमती ₹59,000 को वजह सबूत में जप्त कर शुमार जप्ता किया है। प्रकरण के आरोपी 01. रिपुसूदन साहू उर्फ़ सोनू साकिन सिगारपुर 02 लोक नाथ यदु साकिन सिंगारपुर के विरुद्ध अपराध सबुत पाए जाने से समय सदर पर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में शेष अन्य आरोपी का पता तलाश जारी है, जिसकी पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाता है। उक्त कार्यवाही में थाना भाटापारा ग्रामीण के प्रधान आरक्षक राजेश सेन, आरक्षक गौरीशंकर साहू, द्वारिका साहू, उमेश चंद्रवंशी ,प्रदीप सप्रे, आशुतोष बंजारे, चंद्रेश कश्यप, दुर्गेश साहू, जीतराम साहू का सराहनीय योगदान रहा

आरोपियों के नाम
01. रिपुसूदन साहू उर्फ़ सोनू पिता राम अवतार साहू उम्र 22 साल साकिन सिगारपुर
02 लोक नाथ यदु पिता मिश्री लाल यदु उम्र 37 साल साकिन सिंगारपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!