
*क्रिन्धा गांव में एक अधेड़ महिला की तालाब में मिली लाश क्षेत्र में फैली सनसनी*
रायगढ़ जिला धरमजयगढ़ से राजू यादव की रिपोर्ट
धर्मजयगढ़ के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम क्रीन्धा के नेवारीडांड़ में एक 55 वर्षीय महिला की तालाब में लाश मिलने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई है फिलहाल पुलिस सूचना पाकर लाश को कब्जे में लेकर आगे की जांच कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक उर्मिला राठिया पति चमार साए क्रिन्धा गांव के नेवारीडांड़ निवासी बताया जा रहा है। जो कि घर से नहाने के लिए निकली हुई थी जिसे काफी देर होने के बाद तक घर वापस नहीं आने पर उनके परिजनों को चिंता सताने लगी। फिर कुछ देर बाद परिजनों ने उर्मिला राठिया को खोजबीन करना शुरू कर दिए घर से नहाने के लिए निकली थी यह सोचकर तालाब की ओर खोजने के लिए गए और तालाब के पास उन्होंने महिला का कपड़ा पडा़ हुआ मिला इससे परिजनों को शंका जाहिर होने लगा। तभी अचानक महिला की लाश तालाब में देखे। और तुरंत कापू थाना पुलिस को इस बात की सूचना दी गई पुलिस सूचना पाते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर लाश को तालाब से बाहर निकलवा कर पंचनामा कर पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच कार्यवाही में जुटी हुई है।