
*खैन्दा (ड) में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:- विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में बलौदाबाजार विकासखंडअंतर्गत ग्राम पंचायत खैन्दा (ड) में सर्व आदिवासी समाज द्वारा वृहत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुन्तला साहू उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने आराध्य बुढ़ादेव एवं पारंपरिक प्रतीक चिन्हो की पूजा अर्चना कर की।तत्पश्चात सम्माननीय अतिथियों का स्वागत आदिवासी समजिकजनो द्वारा पारंपरिक पीला गमछा एवं पीला चांवल का टीका लगाकर किया गया।इस अवसर पर बालिकाओं ने आदिवासी वेशभूशा में पारंपरिक नृत्य किया।समाजजन तीर कमान व पारंपरिक वेशभूषा धारण कर शामिल हुए।
उपस्थित समाजजनों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए समाज के शहीद वीर नारायण सिंह, गुंडाधूर, बिरसा मुंडा जैसी विभिन्न हस्तियों के योगदान को नमन करते हुए विधायक शकुन्तला साहू ने कहा कि आजादी की लड़ाई में आदिवासियों की अहम भूमिका रहीं। हमारे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार आदिवासी संस्कृति को सहेजने का काम कर रही है। उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश देकर आदिवासियों का मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विगत वर्षों में प्रदेश के आदिवासियों का सतत विकास हुआ है। कार्यक्रम में देवी लाल बारवे, डॉ टेकराम साहू,डॉ लखन पैकरा, शिवकुमार मरकाम, शत्रुहन नेताम ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा., प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला ब. बा., नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस लवन, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सेक्टर प्रभारी डमरु ब्लॉक कांग्रेस लवन, डॉक्टर टेकराम साहू उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस लवन, रूपचंद मनहरे उपसरपंच कोलिया प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस लवन, रामेश्वर साहू कांग्रेसी नेता, डॉक्टर लखन पैकरा अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, दीपक ध्रुव गौठान समिति अध्यक्ष, यशवंत पैकरा उपाध्यक्ष गौठान समिति पैकरा समाज सचिव, सुखदेव पैकरा ताराशिव, विजय अध्यक्ष आदिवासी समाज, सेवकराम ध्रुव उपाध्यक्ष आदिवासी समाज, राजीम ध्रुव पूर्व सरपंच, धनेश्वर ध्रुव, जमुना ध्रुव, राज ध्रुव, शंकर जगत, धनसिंग पैकरा, जंतराम निषाद, जगमोहन ध्रुव, विजय नेताम,शिवकुमार मरकाम, कृपाल जगह, शिवकुमार पैकरा, विशंभर दास, गंगा प्रसाद पैकरा अचानकपुर, धनेश मरकाम, सत्रोहन नेताम पामगढ़, भवानीप्रसाद ध्रुव से.नि.प्रधानपाठक, अवधराम ध्रुव, परमानंद ध्रुव, धनीराम ध्रुव,चिंताराम ध्रुव, कृपाल ध्रुव, भीमसिंग पैकरा, भगेला ध्रुव, मानमती ध्रुव, राजमती ध्रुव,रामप्यारी ध्रुव, रोहित पैकरा एवं बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग व ग्रामवासी उपस्थित रहे।