बलौदा बाजार

*लवन में हुआ समाधान शिविर का आयोजन,500 से अधिक लोगों के प्रकरणों का हुआ निराकरण*

बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान की रिपोर्ट

*अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता रहे उपस्थित*

बलौदाबाजार,7 सितंबर 2022/ कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकारण करने के लिए तहसील कार्यालय लवन में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के 530 आवेदनों का निराकरण किया गया। उक्त शिविर में अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता उपस्थित हुए। साथ ही उन्होंने शिविर में फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध में आमजनों से भी मुलाकात कर फीडबैक लिया। उक्त शिविर में राजस्व,जनपद पंचायत,नगर पंचायत,खाद्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।शिविर में राजस्व विभाग के अंतर्गत नामांतरण,बटवारा,ऋण पुस्तिका, रिकॉर्ड दुरुस्ती जैसे कार्य किए गए।मौके पर ही किसानों को ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। खाद्य विभाग द्वारा महिलाओं को गैस कार्ड वितरित किए गए।साथ ही जनपद और नगर पंचायत द्वारा राशन कार्ड निर्माण कर वितरण किया गया। इसके साथ ही अन्य सभी विभागों के कार्यों से संबंधित प्राप्त आवेदनों का भी नियमानुसार निराकरण किया गया।
श्री गुप्ता द्वारा सभी अधिकारियों को त्वरित गति से जनता के कार्यों का निराकरण करने के लिए निर्देश दिए गए। उक्त शिविर में तहसीलदार कुणाल पांडेय,बीएमओ डॉ राकेश प्रेमी, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!