भाटापारा शहर के विभिन्न स्थानों में लोगों को यातायात नियमों का पालन कर सुगम एवं सुरक्षित यात्रा की दी जा रही है समझाइस
*कार्यक्रम में आमजनों को वाहन बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस निर्माण, वाहन पोलूशन टेस्ट की दी जा रही सुविधाएं*
● *कार्यक्रम में मौके पर ही वाहनों का बीमा करने एवं ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को लोगों का मिल रहा अच्छा प्रतिसाद*
● *यातायात पुलिस द्वारा प्रदान की जा रही इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए लोग बढ़-चढ़कर ले रहे कार्यक्रम में हिस्सा*
● *आज 176 वाहनों का पॉल्यूशन टेस्ट, 11 वाहनों का बीमा एवं 297 ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई
आज दिनांक 09.09.2022 को भाटापारा में आयोजित सुगम-सजग यातायात साप्ताहिक कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। इस दौरान आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर उन्हें यातायात नियमों का सदैव पालन करने के संबंध में समझाइस दिया जा रहा है। *कार्यक्रम में केवल वाहन चालकों को रोककर समझाइश ही नहीं दिया जा रहा, बल्कि उन्हें कार्यक्रम में दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेकर, यातायात नियम संबंधित समस्त अहर्ताओं की पूर्ति कर सुगम यातायात व्यवस्था में सहभागी बनने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।* इसके साथ ही *जिन वाहन चालकों/मालिकों द्वारा अपने वाहन का बीमा नहीं कराया गया है, ऐसे वाहन चालकों का शासन द्वारा निर्धारित राशि एवं मापदंड के अनुसार कार्यक्रम स्थल में ही वाहन बीमा की सुविधा भी प्रदान की जा* रही है। इसके लिए बीमा कंपनी की ओर से अधिकारी/कर्मचारी की एक टीम कार्यक्रम में लगातार उपस्थित है, जिससे लोगों को अपने वाहन का बीमा कराने संबंधी सुविधा तत्काल मौके पर ही मिल रही है। *वाहन दुर्घटना अथवा इस दौरान क्लेम आदि प्रकरण में वाहन का बीमा एक अनिवार्य दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत किया जाता है। वाहन का बीमा होने से वाहन चालक/मालिक बहुत बड़ी परेशानी से बच सकता है।
वाहन चालकों की सबसे बड़ी समस्या ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया होती है। वाहन चेकिंग के दौरान अधिकांश वाहन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद नहीं रहता, लोगों की इस परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए *कार्यक्रम में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया हेतु परिवहन विभाग की टीम की भी उपस्थिति की गई है।* उपस्थित टीम द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु निर्धारित दस्तावेज प्राप्त कर, *शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के अनुसार तत्काल मौके पर ही आनलाईन फार्म भरकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया संपादित की जा रही है।* कार्यक्रम के दौरान वाहनों का पॉल्यूशन टेस्ट भी किया जा रहा है, जिससे वाहनों के रखरखाव, मेंटेनेंस एवं वातावरण की स्वच्छता में भी मदद मिल रही है। *सुगम सजग यातायात सुरक्षा कार्यक्रम के प्रति लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल* रहा है। कार्यक्रम में मौके पर ही वाहनों का बीमा, पॉल्यूशन टेस्ट, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया संपादित होने से लोगों का कीमती समय बच रहा है एवं *संपूर्ण प्रक्रिया बड़ी आसानी एवं प्रसन्नतापूर्वक संपन्न की जा रही है, जिससे आम लोग भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं तथा अपने वाहनों का बीमा, पॉल्यूशन टेस्ट एवं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित हो रहे* हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में एवं श्री पीताम्बर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में, श्री अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, निरीक्षक नरेश चौहान एवं निरीक्षक नरेश कांगे यातायात प्रभारी के सांथ यातायात पुलिस की टीम द्वारा कार्यक्रम के दौरान लगातार वाहन चालकों को समझाइश देकर यातायात नियमों का पालन करने एवं सुगम सजग यातायात कार्यक्रम में दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेकर ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का बीमा, पॉल्यूशन टेस्ट आदि सभी यातायात अनिवार्य नियमों की पूर्ति करने की सुविधा का समुचित लाभ लेने के लिए समझाइश दी जा रही है। *आज दिनांक 09.09.2022 को कार्यक्रम में 176 वाहनों का पोल्यूशन टेस्ट, 11 वाहनों का बीमा संबंधी कार्य पूर्ण कराया गया।* इसी प्रकार कार्यक्रम *में आज 297 वाहन चालकों का शासन द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर, बिना किसी अड़चन या कठिनाई के ऑनलाइन आवेदन भरवाते हुये जल्द ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए जाने की प्रक्रिया में सहयोग दिया गया*, जिससे इन लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस बहुत जल्द बनने मे आसानी होगी।