गणपति बप्पा विसर्जन पर डीजे पर झुमे श्रद्धालु……
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोरी
लवन :- 10 सितंबर भगवान गणेश की दस दिनों तक सेवा करने के बाद शनिवार को भक्तों ने नम आंखों गणपति बप्पा को दी विदाई हवन पूजन के बाद श्रद्धालु सड़क पर डीजे की धुन के साथ गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ ,नागीन धुन, हिन्दी व छत्तीसगढ़ी फिल्मों के गानों पर श्रद्धालु थिरकते हुए भी दिखे । 9 सितंबर को भी श्रद्धालुओं ने हवन पूजन कर प्रतिमाओं को विसर्जन किया ।
अलावा सार्वजनिक स्थल पर विराजित गणपति बप्पा कि समिति के सदस्यों ने विसर्जन यात्रा निकाल कर नम आंखों से विदाई यात्रा दोपहर से शुरू हुई जो देर रात तक चलती रही प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों के अंचलों ने मनाया गणपति बप्पा का विसर्जन के लिए चिन्हित किया गया घरों में विराजित छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन लोगों ने लवन नगर सहित ग्रामीण के अंचल के गांव बगबुड़ा,खैन्दा, बम्हनपुरी, कुम्हारी, धाराशिव,कैलाशगढ़, खैरा , करदा ,मरदा ,अमलीडीह, सिरियाडीह, कोयदा, सुनसुनिया, सेमरिया, चंगोरी, पैसर, अहिल्दा, सरखोर, मुण्डा, दतान,चितावर,भालूकोना,तुरंमा,,कानाटोट,कोहरौद,
धौराभाठा,ठेलकी ,,बरदा, कोलिहा,डोंगरीडीह ,चिचिरदा, मुड़ा,डोगरा,तिल्दा,आदि ग्रामिणों ने गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया।