*नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले, आरोपी सूचना मिलने के महज 6 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार*
भाटापारा:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिले में महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों में ततपरतापूर्वक आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी , विनोद मंडावी थाना भाटापारा ग्रामीण द्वारा नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सूचना मिलने के महज 6 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.09.2022 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 09.09.2022 के यह अपने परिवार बच्चों के साथ रात में खाना खाकर एक ही कमरे में सोए थे रात्रि 01.30 बजे नींद खुलने पर इसकी नाबालिक लड़की बिस्तर में नहीं थी जिसका आसपास पता तलाश करने के दौरान रात्रि करीब 02.30 बजे गांव के स्कूल तरफ से आते देख घर लाकर पूछने पर आरोपी सोनू निषाद निवासी भाटापारा द्वारा इसे बहला-फुसलाकर स्कूल के पास बुला कर जबरदस्ती दुष्कर्म करना बताई प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक502/2022 धारा 376 भादवी, 4 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जमीनी स्तर पर तत्काल कार्यवाही कर अभियुक्त सोनू निषाद उर्फ आशुतोष पिता परसराम निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी संत माता कर्मा वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर को पता तलाश कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।