
Uncategorized
*जलडेगा गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त*
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
*धरमजयगढ़*:– धरमजयगढ़ वनमंड़ल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम क्रीन्धा पंचायत के जलडेगा में बीती रात हाथियों ने लोगों को रतजगा करने पर मजबुर कर दिया। लोगों में अभी भी भय का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी अनुसार बीती शाम 5 बजे से लेकर रात तक हाथियों के एक झुंड ने जलडेगा गांव के किनारे आकर डटे रहने से लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के इक्कठा हो कर हल्लागुल्ला कर हाथियों को भगाने का प्रयास सारी रात करते रहे। बताया जा रहा है, ग्रामीणों के अनुसार लगभग 15 हाथीयों का दल था ,जिसे ग्रामीणों के सुझबुझ से हाथियों को लोटाढोढी़ जंगल के तरफ भगाया गया है।
Shikhar express news Youtube