
Uncategorized
*जिला कलेक्टर ने किया अनुविभागीय अधिकारी अधिकारियों(राजस्व) का प्रभार में फेरबदल, डिगेश कुमार पटेल होंगे धरमजयगढ़ के नए अनुविभागीय अधिकारी*
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
धरमजयगढ़/रायगढ़:– कलेक्टर रानू साहू ने जिले में तीन अनुविभागीय अधिकारीयों के प्रभार बदले हैं। जिलाधीश के जारी किए आदेशानुसार डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह को घरघोड़ा तथा डिप्टी कलेक्टर पी.के.गुप्ता को लैलूंगा एसडीएम का प्रभार दिया गया है। लैलूंगा में पदस्थ एसडीएम डी.आर.रात्रे को जिला मुख्यालय कलेक्टोरेट में पदस्थ किया गया है। एवं घरघोड़ा में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिगेश कुमार पटेल को नवीन पदस्थापना स्थान धरमजयगढ़ में किया गया है।
Shikhar express news Youtube