
रायगढ़
*घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण मिंज का हुआ तबादला हर्षवर्धन सिंह बेस संभालेंगे घरघोड़ा थाना की कमान*
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
*पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश*
रायगढ़:- पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा समय-समय पर पुलिसिंग कसावट लाने के लिए विभिन्न थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिसकर्मियों का भी तबादला कर दे रहे हैं! इसी कड़ी में आज घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण मिंज को रक्षित केंद्र और निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस की नवीन पदस्थापना घरघोड़ा थाना का प्रभार दिया गया है तथा घरघोड़ा थाने में पदस्थ सउनि विल्फ्रेड मसीह की नवीन पदस्थापना रक्षित केंद्र किया गया है।
Shikhar express news Youtube