Uncategorized

*घरघोड़ा क्षेत्र में हाँथीयो का दल मचा रहा उत्पात किसानो के फसल को रौंद कर किया तहस नहस, मजबुर किसान ,लचार वनविभाग*

रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट

धरमजयगढ़/घरघोड़ा:– घरघोड़ा वनमंड़ल क्षेत्र अंतर्गत टेरम, रुमकेरा,अंतर्गत ग्राम पतरापाली में बीती रात हांथीयों का दल पहुंचा विसाल झूंड में हांथी गरीब किसानों के खेत में घूंसकर फसलों को तहस, नहस कर रहे हैं। जिसको लेकर क्षेत्रों में हाथियों के आतंक से क्षेत्र थर्राया हुआ है।

बता दें, की बीती रात बस्ती में रहने वाले पतरापाली किसान बोधराम चौहान, के खेत में हांथी के झूंड घूँसा और फसलों को रौंद खाकर किया लहलहाती फसलों को बर्बाद, हांथीयों के इस विसाल झूंड से परेशान लोगों ने किये भागने का प्रयास, घरघोड़ा क्षेत्र में हांथीयों का बना दहसत कई किसानों का दिनों दिन कर रहें नुक्सान हो रही गरीब किसानों का सालों का मेहनत बर्बाद,
वन विभाग की अनदेखी पहल से हांथीयों का क्षेत्र में मस्ती जानकारी के अनुसार किसानों के खेत पूरी तरह हो गया है। लेकिन अभी तक वनविभाग द्वारा हाथी दहशत को कम करने के कोई कदम नहीं उठा पा रही है । जिसमें चाकु खरबुजे पर गिरे या फिर खरबुजे चाकु पर कटना तो खरबुजे को ही है वाली कहावत किसानों पर फीट बैठ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!