*दानसरा से हाईवे कनेक्टिंग रोड में उचित बेरिकेटिंग व लाइट की व्यवस्था के संबंध में नव युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम बाजपेयी एवं टीम ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन*
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
जल्द से जल्द उक्त व्यवस्था के होने से लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर लगेगी रोक -शुभम बाजपेयी
सारंगढ़ – दानसरा से हाईवे कनेक्टिंग में अंधेरे और उचित व्यवस्था न होने से आमजन को हो रही समस्या के लिए कोलेक्ट्रोट पहुंची युवा कांग्रेस की टीम। सारंगढ़ यूवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शुभम बाजपेयी के नेतृृत्व में सारंगढ़ यूवा कांग्रेस की टीम ने दानसरा से हाईवे कनेक्टिंग रोड में उचित व्यवस्था और लाइटिंग की सुविधा हेतु कलेक्टर के नाम मांग पत्र सौंपा और जल्द से जल्द उचित व्यवस्था की मांग की जिससे दुर्घटना की स्थिति को टाला जा सके और आमजन की उचित सुरक्षा हो सके।
उक्त कार्यक्रम में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ,प्रकाश तिवारी ,हर्ष यादव, योगेश मनहर ,योगेश सोनवानी, आशीष नंदे, विशाल आनंद , केशव टंडन, शुभम यादव, धनेश भारद्वाज, अमर जांगड़े, रुपेंद्र दास, पक्लू निषाद, आदि यूवा कांग्रेसी उपस्थित थे।