![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221007-WA0060-780x470.jpg)
*संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने खैंदा में कुर्मी भवन का किया लोकार्पण*
कसडोल/ लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:- आज बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खैंदा में कुर्मी समाज द्वारा स्वयं के ब्यय से निर्मित कुर्मी सामुदायिक भवन का लोकार्पण छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुंतला साहू के मुख्यआतिथ्य एवं जिला पंचायत सदस्य बलोदा बाजार परमेश्वर यदू के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्माननीय अतिथियों ने सर्वप्रथम विधिवत पूजा अर्चना कर कुर्मी सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया तत्पश्चात सामाजिक जनों एवं ग्रामवासी द्वारा अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने उपस्थित समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में सबकी भागीदारी आवश्यक है ।सबकी भागीदारी से ही समाज का विकास होता है एवं सामाजिक समरसता आती है । उन्होंने कुर्मी समाज की तारीफ करते हुए कहा कि बिना किसी सरकारी मदद के स्वयं के ब्यय से सामुदायिक भवन का निर्माण कर सामाजिक एकता की मिसाल पेश की है, उन्होंने इसके लिए पूरे समाज को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में माननीय भूपेश बघेल के नेतृत्व में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सैकड़ों स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं ,साथ ही अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी भाषा को आगे लाने के लिए सप्ताह में 1 दिन छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जो किस्त जारी किए गए उससे किसान सं बल हो रहे हैं, वही दीपावली के पूर्व राजीव गांधी किसान न्याय योजना की एक और किस्त जारी की जाएगी।उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं से किसान गरीब मजदूर आर्थिक रूप से सक्षम हो रहे हैं। राज्य में गोधन योजना से रोजगार और आय के नए स्रोत बने हैं जिन लोगों के पास कोई रोजगार नहीं था, वह भी गोबर बेचकर लाभ कमा रहे हैं, साथ ही महिला समूह आत्मनिर्भर होकर समृद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर नया योजना के तहत प्रत्येक परिवार को सालाना ₹6000 दिए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थितजनों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया।
*विधायक शकुंतला साहू ने उपस्थित समाजिकजनों एवं ग्रामवासियों की मांग पर कुर्मी समाज सामुदायिक भवन के पास कांक्रीटकरण हेतु 5.00 लाख की घोषणा की।*
कार्यक्रम में परमेश्वर यदु,रामअवतार वर्मा, देवीलाल बारवे ने भी संबोधित कर सामाजिक एकता बनाए रखने की बात कही एवं कुर्मी वर्मा समाज की तारीफ करते हुए सामुदायिक भवन लोकार्पण पर बधाई शुभकामनाएं दिए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा., प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेश ब.बा., रामअवतार वर्मा राज प्रधान लवन राज कुर्मी समाज, मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेश लवन, कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य ब.बा., वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सरपंच खैन्दा, कमल नारायण प्रजापति,राजेश साहू, रूपचंद मनहरे, अजय बारवे, विनोद अनंत रज्जू वर्मा अरविंद गोयल त्रिभुवन वर्मा गोविंद वर्मा ओम प्रकाश वर्मा संतराम वर्मा सहस राम वर्मा बुधारू वर्मा उमेश वर्मा इंद्र कुमार वर्मा शिव कुमार वर्मा व्यास नारायण रजक विश्वनाथ वर्मा सियाराम वर्मा धन कुमार वर्मा रमैया यादव सरपंच प्रतिनिधि खैरा गांधी वर्मा परदेसी वर्मा भूपेंद्र वर्मा किरण वर्मा सुमित्रा बाई वर्मा बृहस्पति वर्मा सीता निषाद कुमारी साहू एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।