![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221007-WA0208-780x470.jpg)
*सभी एसडीएम ने लिए गौठान प्रबंधन समितियों की बैठक,चारा पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करनें के दिए निर्देश*
बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान की रिपोर्ट
बलौदाबाजार,7 अक्टूबर 2022/ कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आज जिलें के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने अपने अपने क्षेत्र के गौठान प्रबंधन समितियों के अध्यक्षों,सचिव एवं सदस्यों के
साथ बैठक कर गौठानों के कामकाज का विस्तृत जायजा लिया है। इस दौरान उन्होंने गौठान में आने वाले गायों के लिए चारा-पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करनें के निर्देश दिए है। इसके साथ ही गौठानों में ग्रामीण आद्योगिक पार्क के अनरूप आजीविका गतिविधियों के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करनें के निर्देश दिए है।
समीक्षा के दौरान वर्मी कंपोस्ट की गुणवत्ता,टाँका निर्माण की स्थिति,गौ मूत्र,गोबर की खरीदी,चारागाह,सब्जी बाड़ी सहित अन्य गतिविधियों की भी समीक्षा की गयी। इस दौरान पशुपालन विभाग को सभी गांव में बीमारियों से बचाने गायों के शत प्रतिशत टीकाकरण करनें के निर्देश दिए गए है। उक्त बैठक के दौरान सरपंच,सचिव सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी गण भी उपस्थित रहें। गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को कलेक्टर रजत बंसल ने सभी एसडीएम की मीटिंग लेकर गौठानों के कामकाज की विस्तृत समीक्षा करनें के निर्देश दिए थे।
चक्रधारी/15/फोटो