*बलवा कर लाठी डंडा से चोट पहुंचाने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
*घटना में प्रयुक्त आलाजरब को किया गया जप्त*
*
भाटापारा:-पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा गंभीर अपराधों के आरोपियों की गिरफ्तारी कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस टीम द्वारा, ग्राम सेमरिया में मामूली विवाद को लेकर बलवा कर लाठी डंडा से चोट पहुंचाने वाले 06 आरोपियों को गिरफतार किया गया है।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी , धनंजय कुमार कुर्रे पिता ललित कुमार कुर्रे उम्र 21 वर्ष ग्राम सेमरिया थाना भाटापारा ग्रामीण ने दिनांक 02.09.2022 रिपोर्ट दर्ज , कराया कि घटना दिनांक 01.09.2022 के रात्रि करीब 7:30 बजे यह अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल से आ रहे थे किचन में अचानक गाड़ी फिसल जाने से आपस में बात कर रहे थे जिसे सुनकर यशवंत यादव तुम लोग मेरे घर के सामने अपशब्द गाली गलौज कर रहे हो आरोप लगाकर गाली गलौज करने लगा जिसे मना करने पर अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी-डंडों से मारपीट कि रिपोर्ट पर अभियुक्त गढ़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 489/2022 धारा 294,506,323,147 ,148,149 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की विवेचना दौरान संकलित साक्ष्य के आधार पर अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम की धारा जोड़ी जाकर घटना में संलिप्त सभी आरोपी गण का पता तलाश कर आज दिनांक 08.10.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया!
1. केशव यादव पिता भगवंत यदु उम्र 21 वर्ष
2. यशवंत यादव पिता नारायण यादव उम्र 42 वर्ष
3. हीरामणि यदु पिता नारायण यादव उम्र 35 वर्ष
4. जगमोहन यादव पिता अर्जुन यादव उम्र 62 वर्ष
5. श्री चंद यादव पिता राज बहादुर यादव उम्र 40 वर्ष
6. रघुनंदन यदु पिता यशवंत यादव उम्र 23 वर्ष
सभी निवासी ग्राम सेमरिया ब थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदा बाजार भाटापारा