*पुटूकछार गांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ,आगाज, बच्चे,जवान, एवं बुजुर्गों ने भी लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा*
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
धरमजयगढ़ शिखर एक्सप्रेस न्यूज:– छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल् राजीव युवा मितान क्लब पुटूकछार के द्वारा ग्राम स्तरीय खेल को बढ़ावा देते हुए, आज ग्राम पंचायत एवं शासकीय पुर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने मैदान में खेल प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।
राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल गतिविधियों में ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब के सौजन्य से 6 अक्टूबर से ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का शुरूआत हो गया है। आज् ग्राम पंचायत पुटूकछार में राजीव युवा मितान क्लब छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में बच्चों से लेकर बड़ों में उत्साह देखा गया। ग्राम पंचायत स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में ग्रामीण प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ पारम्परिक खेल गिल्ली-डंडा, पिट्ठल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकस्सी, बांटी (कंचा),बिल्लस,फुगड़ी,गेंड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम में पंचायत स्तर से प्रतियोगिता को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच साधुराम टाईगर, सचिव पियरसाय खेस्स , उपसरपंच ललिता यादव,वार्ड पंच बोधराम पन्डो जगदीश यादव,विजय राठिया, एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकगण एवं समस्त पंचायत प्रतिनिधि उपस्थिति सराहनीय रही।