बलौदा बाजार

*अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी 85 से अधिक बल्क लीटर का महुआ शराब सहित मोटर सायकल हुई जब्त*

बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान की रिपोर्ट

बलौदाबाजार,11 अक्टूबर 2022/कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम के द्वारा 10 अक्टूबर को गस्त के दौरान सर्कल बलौदाबाजार क्षेत्र के ग्राम डोंगरीडीह में की गई कार्रवाई में 50 नग पॉलीथीन की पाउच में प्रत्येक में भरा 500 एम.एल. कच्ची महुआ शराब कुल 25 ली. एवं 1 वाहन मोटर सायकल (पल्सर 150) जब्त कर आरोपी जितेन्द्र गोंड पिता अजय गोंड ग्राम बलौदा हसुआ थाना गिधौरी एवं उसी प्रकार आज अक्टूबर को गस्त के दौरान सर्कल सरसीवां क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में की गई कार्यवाही में 32 लीटर अवैध महुआ मदिरा तथा भभका पात्र 4 नग, मदिरा निकालने प्रयुक्त पाईप 2 नग कब्जे एवं 250 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त कर क्रमशः जानकी नारंग पति विनोद नारंग उम्र 31 वर्ष एवं पदमा नारंग उम्र 30 वर्ष ग्राम जैतपुर थाना सरसीवां तथा पलारी क्षेत्र के ग्राम रामपुर में लेखराम बघेल पिता बालाराम के मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 28 ली कच्ची महुआ शराब,200 लाहन महुआ लाहन,2 नग गैस चूल्हा, 2 नग गैस सिलेंडेर , 9 नग जर्मन गंजी, मिट्टी का कुडेरा तथा पैना बरामद की गयी। उक्त आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च),34(2),59(क) के तहत प्रकरण कायम कर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी डॉ समीर मिश्रा,आबकारी उपनिरीक्षक, सुकांत पाण्डेय, जलेश सिंह, विपिन पाठक, नगर सैनिक विश्वनाथ जायसवाल तथा ड्राइवर ओमकार धीवर ,राजकुमार कुर्रे,शेखर निर्मलकर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!