*भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल *
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल जी आज प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में शामिल हुए। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया, एवं पिछले कार्यों की समीक्षा की गई। आज के इस कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री अरुण साव , क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल , प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय , भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल जी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी , पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पुन्नूलाल मोहले जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।