
*जर्वे में हुआ मड़ई-मेला एवं छत्तीसगढ़ी लोककला नाचापार्टी का आयोजन*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन= गुरुवार को ग्राम पंचायत जर्वे में मड़ई-मेला एवं रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी लोककला नाचा पार्टी “बचपन की शादी” का आयोजन रखा गया जिसमें छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शकुन्तला साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी ने किया।गांव में दीपावली के पावन अवसर पर माता भगवती लक्ष्मी एवं श्री गणेश की मूर्ति स्थापना की गई थी जिसकी विधायक ने विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की मंगल कामना की। तत्पश्चात सम्माननीय अतिथियों ने दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम की शुरुवात की।छत्तीसगढ़ी लोककला नाचा पार्टी “बचपन की शादी” को देखने आस पास के ग्रामीण जन और विभिन्न स्थानों से शामिल हो लोगो ने छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी का भरपूर आनंद उठाया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने उपस्थितजनों को दीपावली पर्व एवं मड़ई मेला उत्सव की बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में मड़ई मेला का आयोजन हमारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान है।इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम, भाईचारा व सद्भाव बढ़ता है।
उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ की भूपेश बघेल की सरकार हमारे पूर्वजों की पुरातन संस्कृति को सहेजने व आगे बढ़ाने का काम कर रही है।छत्तीसगढ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं प्रदेश में चारों तरफ खुशी का माहौल है और आमजन इन मड़ई मेला उत्सवों के माध्यम से खुशी का इजहार कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने ग्राम जर्वे में स्थानीय ग्रामीण ब्यवस्था को मजबूत बनाने ग्रामवासियों की एकता की खूब तारीफ की ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, नरेश वर्मा जनपद सदस्य प्रतिनिधि रिंकू वर्मा युवा कांग्रेस नेता, मिलन साहू युवा कांग्रेस नेता मुन्नी बाई वर्मा सरपंच जरवे,सरोज वर्मा पंच, चेतन साहू युवा कांग्रेस नेता, महेश चंद्रवंशी अध्यक्ष रखवार समिति, जरवे, रतिराम साहू सचिव रखवार,ईश्वर चंद्रवंशी,कुशल चंद्रवंशी, ओ पी वर्मा सरपंच प्रतिनिधि, रवि कुमार वर्मा अध्यक्ष युवा मितान क्लब,तरुण वर्मा उपसरपंच, जीतू वर्मा अध्यक्ष ग्रामीण वर्मा समाज, नेतराम साहू,गांधी साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी व दर्शक उपस्थित रहे।