
Uncategorized
*धरमजयगढ़ कालोनी में आयोजित काली पूजा में माता की झांकी के साथ गरबा का हुआ शानदार प्रदर्शन*
शिखर एक्सप्रेस न्यूज जिला ब्युरो राजू यादव
धरमजयगढ़ :–धरमजयगढ़ कालोनी में आयोजित काली पूजन के अवसर पर प्रत्येक रात्रि मां काली की आराधना को लेकर अलग अलग कार्यक्रम किए जा रहे है।जिसमे श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ रही है और आज इसी क्रम में मां काली की आरती के पश्चात मां दुर्गा और काली के रूप की झांकी प्रस्तुत की गई और श्रद्धालुओ को धरा पर ही देवलोक के दर्शन करा दिए जिसे देख हर कोई भाव विभोर हो उठा आपको बता दे की इस झांकी का आयोजन सोनू मंडल के नेतृत्व में किया गया जिसमे सोनू मंडल ,दीपशिखा मंडल ,उमा हालदार, शिल्पा भौमिक, प्रिया विश्वास ,सुलेखा हालदार ,सुनीता हालदार , रेशमा माली ,सरस्वती हालदार, सिकदार, सुभद्रा सिकदार, दीपमाला विश्वास सविता व्यापारी शामिल रहे।
Shikhar express news Youtube