
*नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा लैलूंगा ब्लाक के घटगांव हाईस्कूल में आज Clean India 2.0 अभियान चलाकर 60 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक डिस्पोज किया*
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव के साथ हीरालाल राठिया की रिपोर्ट की रिपोर्ट
लैलूंगा:- नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ के द्वारा चन्द्रभूषण चौबे के मार्गदर्शन में लैलूंगा ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान, चंदन पटेल के निर्देशानुसार घटगांव हाईस्कूल एवं शासकीय माध्यमिक शाला के परिसर एवं खेल मैदान को 29/10/2022 को स्वच्छता अभियान 2.0 का आयोजन किया गया। जिसमें हाईस्कूल मैदान एवं माध्यमिक शाला मैदान में सिंगल यूज प्लास्टिक 60 किलो डिस्पोज कर सफाई कर क्लीन इंडिया 2.0 चलाया गया। स्कूल परिसर के आसपास सड़क किनारे जितना भी कचरा (प्लास्टिक) फैला था उसको इकट्ठा किये और पर्यावरण स्वच्छ करने में मदद किये। इस कार्यक्रम को घटगांव। हाईस्कूल के सभी विधार्थियों और शिक्षकों द्वारा एवं लैलूंगा के विजयी युवती मंडल अध्यक्षा रीना चौहान उनके साथियों द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम लैलूंगा ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान एवं चंदन पटेल द्वारा किया गया।