
*किसान दीवान नर्रा राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार लाइफ टाइम अचीवमेंट से होंगे सम्मानित*
महासमुंद से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट
अंचल के प्रतिष्ठित नागरिक कवि एवं लेखक किसान दीवान राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार लाइफ टाइम अचीवमेंट से आगामी 20 नवंबर 2022 को शिक्षा विकास परिषद गोवा में सम्मानित होंगे
विदित हो कि किसान दीवान कक्षा 7 के दिनों से ही छुटपुट लेखन प्रवचन एवं सामाजिक सांस्कृतिक सम्मेलनों में भाग लेते रहे हैं उन्हें लोक सांस्कृतिक ,कला ,साहित्य, नाट्य मंचन, नेतृत्व क्षमता आदि पर अनेक प्रशस्ति प्राप्त हैं ।
उन्हें अब तक कुल 46 अलंकरण सम्मान मिल चुका है जन चेतना एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनका एकल प्रयास असाधारण है 1997 तक की लोकनाट्य की उपलब्धियों के लिए वे मध्यप्रदेश राज्य में अग्रिम स्थान पर रहे हैं राष्ट्रीय बाल साहित्य ग्रंथ बच्चों पर विहंगम कृति के क्षेत्र में उनका योगदान भारत में एकमात्र अनोखा कृति है उपरोक्त सम्मान के अतिरिक्त उन्हें डॉक्टर की उपाधि भी मिल चुका है ।