बलौदा बाजार

*कलेक्टर-एसएसपी सायकल से किया नगर भ्रमण,निर्माण कार्यों का लिया जायजा*

बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान की रिपोर्ट

बलौदाबाजार,31 अक्टूबर 2022/कलेक्टर रजत बंसल ने आज सायकल से ही बलौदाबाजार नगर का भ्रमण कर विभिन्न निर्माण कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चितावर जायसवाल, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष तुलसी वर्मा भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होनें मिनीमाता कालेज स्थित पुष्प वाटिका, धोबी तालाब ,पुरानी मंडी, आडोटोरियम एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में चल रहे विभिन्न निर्माणाधीन कार्यो का जायजा लिया। साथ ही समय सीमा के भीतर कार्य को पूरा करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है।पुष्प वाटिका के काम में टेंडर के कार्यवाही पूरा नहीं होने पर उन्होनें सीएमओ को कड़ी फटकार लगायी।

इसके साथ ही पुरानी मंडी एवं उसके आसपास के क्षेत्र को डेवलप करने हेतु मंडी एवं नगरी निकाय, एसडीएम बलौदाबाजार को समन्वय कर विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उक्त ऐतिहासिक स्थलों का भी संरक्षण किया जायेगा। आडोटोरियम के भी कार्य अंतिम चरण में है। साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के कार्य शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए है। उक्त निरीक्षण के दौरान बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, ईई टीसी वर्मा, तहसीलदार बलराम तंबोली सहित मंडी सचिव एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!