मस्तुरी
एसीसी सीमेंट कम्पनी का जनसुनवाई हुआ इस्थगीत ग्रामीणों एवं नेताओ ने किया जमकर विरोध…..
बिलासपुर/मस्तूरी से भवानी राय की रिपोर्ट
मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी,में 3 नवंबर 2022 को एसीसी सीमेंट प्लांट की जनसुनवाई 12:00 बजे प्रारंभ होने वाली थी इसके पहले ही किसानों और क्षेत्रीय नेताओ ने जनसुनवाई का जमकर विरोध किया।
इसके बाद जनसुनवाई इस्थगित कर दिया गया आपको बता दे की एसीसी सीमेंट कम्पनी अपने प्रभावित गांव गोडाडीह,बोहारडीह भुरकुंडा विद्याडीह, टांगर, में जनसुनवाई न रख कर ग्राम लोहर्सि में रखा गया था जिसका लोगो ने जमकर विरोध किया
Shikhar express news Youtube