
*जिले में रबी फसल के लिए अनाज,दलहन एवं तिलहन बीजों का विक्रय दर हुआ निर्धारित*
बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान
बलौदाबाजार,11 नवम्बर 2022/ जिले में रबी वर्ष 2022-23 में सहकारी समितियों एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों द्वारा बीज की मांग 7900 क्विंटल के विरूध्द गेहूं 980, चना 177, तिवउ़ा 16, सरसों 20.90, उड़द 40, मूंग 20 क्विंटल बीजों का भण्डारण कार्य प्रगति पर है तथा कृषकों को रबी 2022-23 में अनाज, दलहन एवं तिलहन बीजों के विक्रय दर शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जैसे- गेहंू ऊंची किस्म 3425 रूपये, बोनी किस्म 3400 रूपये, चना समस्त किस्में 7500 रूपये, मसूर समस्त किस्में 8000, तिवड़ा समस्त किस्में 5000 रूपये, सरसों समस्त किस्में 7000 रूपये, अलसी समस्त किस्में 6000 रूपये, कुसुम समस्त किस्में 6500 रूपये एवं मूंगफली समस्त किस्में 8200 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। आधार बीजों की विक्रय दरें प्रमाणित बीजों की विक्रय दर से 100 रूपये प्रति क्विंटल अधिक होगी। जिलें के कृषको से अपील की है कि संबंधित क्षेत्रों के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों ,सहकारी समिति प्रबंधकों एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालयों से सम्पर्क कर अपनी आवश्यकता अनुसार बीज उठाव कर बोनी कर सकते है।
चक्रधारी/34/