![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221128-WA0026-583x470.jpg)
*नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फसाकर भगा ले जाकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी को लवन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
विशेष अभियान चलाकर दिगर राज्य नागपुर महाराष्ट्र से नाबालिक अपहृत बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया
अपराध क्रमांक- 841/22 धारा 363,366,366क, 376,34 भादवि 4,6,17 पाक्सो एक्ट
आरोपी 01. सत्यप्रकाश टंडन उर्फ भट्टे पिता तारण टंडन उम्र 21 वर्ष साकिन छेरकापुर थाना पलारी जिला बलौदा बाजार
लवन :- चौकी लवन क्षेत्र अंतर्गत एक मामले में प्रार्थी द्वारा अपने नाबालिक लड़की को दिनांक 7.10.22 की शाम को घर से बिना बताए चले जाने की रिपोर्ट पर धारा 363 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पता तलाश में लिया गया था । पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में लवन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक उमेश वर्मा के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर अपहृत बालिका का पता तलास किया गया एवं टीम गठित कर एक बालिका को नागपुर महाराष्ट्र से आरोपी के कब्जे से बरामद कर दस्तयाब किया गया । आरोपी द्वारा अपहृता को नाबालिक होना जानते हुए बहला-फुसलाकर भगाकर पत्नी की तरह साथ रखकर लगातार शारीरिक संबंध बनाना एवं एक अन्य आरोपी द्वारा घटना में सहयोग करना पाए जाने से आरोपी को धारा 363, 366,366क,376, 34भादवि, 4,6,17 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत आज दिनांक 27/11/22 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में स उ नि जीवन लाल वर्मा, प्रधान आरक्षक धनंजय यादव, आरक्षक केशव भट्ट, सूरज बंजारे, महिला आरक्षक लोकेश्वरी साहू एवम साइबर सेल का विशेष योगदान रहा।