*जोगी जन अधिकार पद यात्रा
मस्तुरी विधानसभा के मल्हार से प्रारम्भ*
ब्यूरो रिपोरी शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
पद यात्रा करते वक्त तीवरा, करमता भाजी लेते – अमित जोगी
मल्हार स्थित प्रसिद्ध मंदिर माँ ड़ींडेश्वरी की पूजा अर्चना कर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित जोगी ने किया जन अधिकार पदयात्रा की शुरुआत। अमित जोगी को सुनने मस्तुरी विधानसभा में उमड़ा जनसमुदाय। बढ़ते खाद के रेट, बारदाना में कालाबाज़ारी ने किसानों का लागत बढ़ाया अब समर्थन मूल्य 3200/-रुपया होना चाहिये, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता 2500/-के हिसाब से चार साल का नहीं मिला उसके हिसाब से सरकार 120000/- रु. एक मुस्त दे। सभी संविदा कर्मचारी को तत्काल रेगुलर किया जाये। साथ ही पेंशन को तत्काल 1500 करने इन्ही मांगो को लेकर पुरे छत्तीसगढ़ में जोगी जन अधिकार यात्रा शुरू किया गया। जिसमें प्रथम चरण में बलौदाबाजार जिले से सुशील बंजारे प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा, गन्नू राम यादव, अमित साहू, युगेश्वर पटेल, धनेश्वर साहू, मनीष साहू आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।