लवन

*स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।*

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

लवन :- 26.11/22 शासकीय प्राथमिक शाला कानाकोट की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शाला विकास समिति एवं पंचायत के सहयोग से शाला प्रांगण में स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस सहसम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बीईओ पलारी के एन वर्मा सर, प्रमुख अतिथि रोहित कुमार नायक सीईओ जनपद पंचायत पलारी, अध्यक्षता सरपंच सुरजा पैकरा, विशिष्ट अतिथि बीआरसीसी जे एल जोशी ,जनपद सदस्य प्रतिनिधि बिहस कलिहारी एवं शाला में पदस्थ पूर्व शिक्षक बालाराम कनौजे ,जीवनलाल गेंडरे , रमेश कुमार नेताम, दिलीप सिंह पैकरा, दिनेश पैकरा
सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय सारंगगढ़ देवेन्द्र साहू समन्वयक सलौनी एवं शाला के पूर्व छात्र जो अब नौकरी या अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे है उन्हे आमंत्रित किया गया । अतिथियों का स्वागत गेट पर ही पुष्प वर्षा कर किया गया।अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवम् बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की छाया चित्र का पूजा अर्चना ,और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । उसके बाद संविधान दिवस के अवसर पर सामूहिक रूप से संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गया । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व तिलक लगाकर प्रधान पाठक भूमिता कुर्रे ,उपसरपंच चैनदास बांधे,शाला समिति के अध्यक्ष उमा पैकरा ,उपाध्यक्ष चतुर सिंह ध्रुव, एवं गांव के पंचों द्वारा किया गया। शाला के पूर्व छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।

पूर्व छात्राओं द्वारा पंथी नृत्य ,आदिवासी नृत्य और वर्तमान छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया सभी प्रस्तुति पर अतिथियों , एवम् ग्राम वासियों द्वारा नगद पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया। मंच पर विराजमान अतिथियो द्वारा प्राथमिक शाला कानाकोट में पदस्थ रहे पांच शिक्षकों का शाल श्रीफल और मेमेंटो देकर सम्मान किया एवं पूर्व छात्र जो अब सफल होकर नौकरी वकालत डॉक्टर,शिक्षक नर्स बन गए है उनका शाल श्रीफल देकर सम्मान किया। साथ ही साथ गांव के
बुजुर्गों ,प्रतिभावान खिलाड़ियों ,और विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। पूर्व शिक्षकों में बाला राम कनौजे, दिलीप पैकरा रमेश नेताम जीवन लाल और दिनेश प्रताप पैकरा ने अपने अनुभव साझा किया एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। पूर्व छात्र लोचन बांधे शिक्षक ने स्कूल को दीवाल घड़ी प्रदान किया एवं दिलीप पैकरा द्वारा दो हजार रूपए स्कूल को दान किया गया ।सभी शिक्षकों ने आयोजन के लिए आभार प्रदर्शित किया। शाला में पदस्थ वर्तमान शिक्षक सुनीता साहू संध्या पैकरा और मनीराम पैकरा के निर्देशन में बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जिसकी सराहना अतिथियों एवम् पालकों द्वारा किया गया शाला के पूर्व छात्रों ने भी अपना अनुभव मंच पर साझा किया। मुख्य अतिथि वर्मा सर ने आयोजन के लिए शाला विकास समिति एवं समस्त ग्राम वासियों की प्रशंसा किया । उन्होंने छोटी सी कहानी के माध्यम से शिक्षा एवम् शाला के महत्व को बताया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी नायक सर द्वारा अपनी सघर्ष की कहानी बताकर लगातार प्रयास करने हेतु वर्तमान समय में पढ़ाई कर रहे बच्चों प्रेरित किया जिससे सफलता प्राप्त हो सके। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जोशी सर द्वारा सभी पालकों से निवेदन किया गया कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन शाला भेजें और बच्चों की पढ़ाई पर घर में ध्यान दें उन्होंने पालकों से आग्रह किया कि वे शाला में सक्रिय होकर शाला विकास एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान करें कार्यक्रम के अंत में बीईओ सर सीईओ सर, बीआरसीसी सर को स्मृति चिन्ह,शाल श्रीफल भेंटकर कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया गया। उपस्थित सभी अतिथियों एवम् संकुल धमनी, संकुल सलोनी के समस्त शिक्षकों और ग्राम वासियों का आभार शाला के प्रधान पाठक भूमिता कुर्रे मैडम ने किया पूरे आयोजन में शाला के शिक्षको उपसरपंच चैनदास बांधे, शाला समिति के सभी सदस्यों ,ग्राम के युवाओं , वर्तमान एवं पूर्व छात्रों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं समस्त ग्राम वासियों का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरण पंचायत द्वारा किया गया । स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस सम्मान समारोह का सफल संचालन शाला में पदस्थ शिक्षक कान्हा साहू द्वारा किया गया उपस्थित सभी अतिथियों एवं नागरिकों ने पूरे आयोजन के लिए शाला परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम की समाप्ति बच्चों के एक शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!