
दिव्यांगों में हौसले और प्रतिभा की कोई कमी नही – शकुन्तला साहू
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:- बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हारडीह में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुन्तला साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उन्होंने विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर दिव्यांग जनों का खेलकूद और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें सम्माननित किया गया।इसके अलावा जनजागृति दिव्यांग संगठन के तत्वाधान में पंडवानी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साथ ही इस अवसर पर मितानिनों को भी उनके बेहतर कार्य के लिए साल श्रीफल व साड़ी भेंट कर सम्माननित किया गया।

मुख्य अतिथि शकुन्तला साहू ने इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित कर कहा कि आज का दिन विशेष दिवस है जो दिव्यांगों के लिए प्रोत्साहित करने का अवसर है। आप सभी योग्य है और अपनी क्षमता के अनुरूप अपना कार्य कर सकते हैं। आप सभी मे हौसले और प्रतिभा की कोई कमी नही है।उन्होंने आगे कहा कि समाज के दिव्यांगजनों तक सहायता एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना हम सभी का कर्तव्य है।

हमारी प्रदेश सरकार दिव्यांगजनो के हित में लगातार कार्य कर रही है तथा उनके लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा रही है , चाहे वह ट्राई सायकल वितरण हो या पेंशन हो।दिव्यांग जनों के उत्थान एवं उन्नति के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है ताकि उन्हें उन योजनाओं से लाभान्वित कर उनको स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण के साथ साथ आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है जिससे दिव्यांगजन समाज मे समानता व सम्मान भाव से जीवनयापन कर रहे हैं।उन्होंने आमजनों को दिव्यांगजनो से प्रेम से व्यवहार करने व मान -सम्मान देने की बात कही। उन्होंने इस अवसर परगांव गांव में मितानिनों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि कोविड् काल मे उनके जनसहयोग कार्यों को कभी भुलाया नही जा सकता।ग्रामवासियों को मिली लाखों के विकास कार्यों की सौगात
इस अवसर पर विधायक ने सरपंच व ग्रामवासियों की मांग पर प्राथमिक शाला खम्हारडीह में आहाता निर्माण हेतु 5.00 लाख व अतिरिक्त कक्ष भवन निर्माण हेतु 5.00 लाख की घोषणा की जिसके लिए समस्त ग्रामवासियों ने विधायक जी का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, प्रताप ड्हरिया उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस, नरेंद्र वर्मा महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस लवंन अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन धनेश साहू संयुक्त सचिव जिला कांग्रेस रूपचंद मनहरे कांग्रेस प्रवक्ता परमेश्वरी पैकरा सरपंच खम्हारडीह मिथिला पैकरा उपसरपंच सरोज सिंह सेंगर प्रदेश अध्यक्ष मितानिन संघ अंजनी साहू स्वस्थ पंचायत समन्वयक सुंदर पैकरा सरपंच प्रतिनिधि कांति रजक सरपंच कोहरौद रजनी वैष्णव बिहारी पैकरा सालिकराम पटेल जगत राम साहू कार्तिक राम साहू जीवन साहू ब्रिजराम पैकरा अनेश हिरवानी रघुनाथ पैकरा मंगलचंद पैकरा ताराबाई पैकरा अनिता पैकरा बिनादेवी ध्रुव पुष्पा निषाद अमित यादव अध्यक्ष दिव्यांग संघ सोना निराला सचिव महेंद्र पटेल संरक्षक घनश्याम साहू जिलाध्यक्ष दिव्यांग संघ जग्गू साहू रामकुमार पटेल मनीषा वर्मा रानी हिरवानी गजेंद्र चंदेल , मितानिन गण, पंचगण, ब्लॉक के दिव्यांगजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
