
शासन द्वारा बनाए शौचालयों को जेसीबी से सरपंच न बलपूर्वक तोड़वाये।
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:-एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत बनाने के लिए हर घर में शौचालय का निर्माण करवा रहें है तो दूसरी तरफ जिले के एक गांव में शासन द्वारा लोगों के घरों में बनाए गए शौचालय दबंगों की भेंट चढ़ गया है। और वह दबंग कोई और नहीं बल्कि गांव के मुखिया सरपंच और उसके गुर्गे लोग हैं। जो गांव के लगभग एक दर्जन से अधिक लोगो के घरों में बने शौचालय को जेसीबी से तोड़कर अपनी दुश्मनी निभा रहा है। और अगर सरपंच ही ऐसा जुल्म करने लगे तो फिर गांववलो का क्या होगा।
वियो–1–जिला मुख्यालय से लगभग 30 किमी की दूरी पर ग्राम पंचायत कोयदा है, जहा सरकार द्वारा गांव के लोगों के घरों में शौचालय बनाया गया है। लेकिन शौचालय बनाने के बाद वर्तमान सरपंच द्वारा उन घर पर शौचालय को जेसीबी ले जाकर तोड़वाया जा रहा है। जिसकी शिकायत करने गांव के लोग अधिकारी के पास पहुंचे थे। लेकिन जाहिर सी बात यह है कि अधिकारी मामले को लटका कर रखें है और सरपंच अपनी दबंगई करते ही जा रहा है।
वियो–2–वही गांव के लोगों का यह भी कहना है कि कई बार हमने रोकने की कोशिश की लेकिन रुकने का नाम ही नहीं लेते रहे दबंगों की तरह हमें वहां से हटाकर शौचालय को तुड़वा दिया जा रहा है। गांव के लगभग दर्जनभर से अधिक घरों के शौचालय तक टूट चुके हैं सरपंच की दबंगई से गांव के लोग भी डर चुके है। गांव के लोगों का कहना है कि पता नहीं सरपंच हम में से किस जन्म का बदला ले रहे है।
बाइट–1–पीड़ित (चंदा यादव)
बाइट–2–पीड़ित (उमा यादव)
बाइट–3–पीड़ित (सुखीन)