लवन

*संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने धाराशिव में नवीन धान उपार्जन केंद्र का किया शुभारंभ विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन*

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट


लवन:- आज बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धाराशिव में संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुन्तला साहू ने विधिवत पूजा अर्चना कर एवं धान तौल कर नवीन धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया, साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।

इस साल संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कसडोल विधानसभा अंतर्गत छांछी, गिन्दोला एवं धाराशिव में नवीन धान खरीदी केंद्र की सौगात दिलाई है। कांग्रेस सरकार के बीते चार साल में अनेकों धान खरीदी केंद्र खुले हैं जिससे किसानों में हर्ष व्याप्त है एवं उन्हें सुविधा मिल रही है। साथ ही विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर नवीन रंगमंच भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया।

उन्होंने प्राथमिक शाला से मोहन टंडन के घर तक बनने वाले 5 लाख रुपये लागत के सीसी रोड एवं हनुमान मंदिर से देवसिंह क्षत्रिय के घर तक 5 लाख लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन भी किया। उन्होंने आमजनों की समस्याएं सुनकर इनका निराकरण कराने का आश्वाशन दिया।इसके पूर्व ग्रामीणजनों ने विधायक का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसान हितैषी सरकार है ।पिछले 4 सालों से किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने का जो कार्य किया है वह केवल जनता का आशीर्वाद का प्रतिफल है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आगे भी किसान हितैषी फैसले होते रहेंगे।उन्होंने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए भूपेश सरकार को गांव, गरीब, किसान, मजदूर की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि जो काम डेढ़ दशक में पिछली सरकार ने नहीं किया उसे कांग्रेस की सरकार ने मात्र चार साल में कर दिखाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी व सरकार किसानों के विकास और मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने सरकार में आते ही कर्जा माफ व बिजली बिल हाफ किया। धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपए किया जो वर्तमसन में 2640 कई डर से किसानों के धान की खरीदी की जा रही है और किसानों को मजबूत बनाने के लिए गोधन न्याय योजना व नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाडी सहित अन्य योजनाएं शुरू की। विधायक ने कहा कि किसानों को परेशानियों से बचाने के लिए ही भूपेश सरकार छोटे-छोटे स्थानों में धान खरीदी केंद्र शुरू कर रही है, ताकि किसानों को परेशानी ना हो, उन्हें उपज का सही दाम मिले।

ग्रामवासियों को मिली लाखों के विकास कार्यों की सौगात
संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने सरपंच, ग्रामीणों एवं छात्रों की मांग पर हाई स्कूल धाराशिव में आहाता निर्माण के लिए 5 लाख, अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख एवं खाद गोदाम भवन निर्माण की घोषणा की जिसके लिए समस्त ग्रामवासियों ने विधायक का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य ब.बा., देवीलाल बार्वे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा.,प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु. जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस,वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस सरपंच खैन्दा,नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन,अभिषेक पांडेय उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन,रूपचंद मनहरे प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस लवन, कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य,बनवारी बार्वे मीडिया प्रभारी, बंशी चेलक सरपंच धाराशिव, कांति रजक सरपंच कोहरौद,, किरण यादव अध्यक्ष विधानसभा कांग्रेस कमेटी, कलीमुल्ला अंसारी,त्रिभुवन वर्मा, बसंत गायकवाड, देवा पटेल, चैतराम साहू, रमेश यादव, गणेशराम ध्रुव, रुखमांगर फेकर, ओमप्रकाश वर्मा, वासुदेव वर्मा, बिसहत टंडन,हरिचरण मानिकपुरी,कृष्ण कुमार पैकरा, रामजी टंडन, नारायण प्रसाद सोनी, पन्नालाल रजक, बाल्मीकि साहू, नोखराम पांडे, सहोद्रा महासिंह यादव,मंगलूराम निषाद, श्रीराम रजक, भगतराम धीवर, झालाराम चंद्राकर, कंठे यदु, बालाराम रजक, बिजेराम सेन, डॉक्टर दौलत वर्मा, डॉ चंदूलाल घृतलहरे,गोविंद राम यादव, डॉक्टर आर.एल. फेकर, नकुल राम साहू, कालिंदरी सोनवानी,संगीता कोसले, रमा शर्मा, सुमन रात्रे,बंजारे मैडम, रामनारायण भारद्वाज, गणेश राम पटेल, ओम जयसवाल, परमेश्वर घृतलहरे, सालिकराम पटेल एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!