*न्यू गोल्डन बॉय रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन,मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सुनील महेश्वरी*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
भाटापारा के ग्राम पंचायत सुरखी में मुख्यातिथि सुनील माहेष्वरी का भव्य स्वागत किया गया इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नए साल व पवित्र पर्व छेर छेरा पुन्नी के पावन अवसर पर रखा गया था जिसमे कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया अपने उद्बोधन से पहले सुनील महेश्वरी ने भारत माता के जय घोष के बाद आए हुए सभी लोगो का अभिवादन किया सुनील महेश्वरी ने कहा गाँव के उपस्थित सभी माताओं बहनो को छेरा छेरि पुन्नी मेला के इस पावन पर उपस्थित हुए है आप सब को बधाई, आपको बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं से आप सभी को लाभ मिल रहा है धान का पैसा मुख्यमंत्री सीधे आपके खाते में डाल रहे है। लेकिन भाजपा की सरकार क्यू नही आवास योजना का पैसा सीधे आम जनता के खाते में नही डाल रही। इस पर हमे ध्यान देने कि जरुरत है की भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है। भाजपा पर बरसते हुए कहा की यहाँ के भाजपा विधयाक शिवरतन शर्मा भोली भाली जनता को सिर्फ अपनी लच्छेदार बातों से गुमराह कर रहे है , जिससे हमे सावधान रहना है। भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता में खुशी की लहर है।वहीँ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ये रहे शामिल,पोषण यादव सरपंच ,मोहन ध्रुव ,भागचंद ध्रुव ,भागीरथी ध्रुव, तुलसी, गीत लहरें पंच, एमडी गीत लहरी अधिवक्ता ,ईश्वरी ध्रुव पंच ,केकटी ध्रुव पंच मिथिलेश ध्रुव पंच ,श्रीराम पंच, नकुल, पुरैना, प्रकाश दिवाकर, संतोष निर्मलकर ,रोहित निर्मलकर ,कोमल निर्मलकर ,धनाराम ध्रुव पूर्व सरपंच