*ग्राम दतान में धूमधाम से मनाई गई राजिम भक्तिन माता जयंती, संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने प्रदेशवासियों को दी राजिम जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:- संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुन्तला साहू ने आज पलारी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम दतान (प) की पावन धरा में आयोजित राजिम माता जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने राजिम माता की पूजा-अर्चना की और लोगों को राजिम माता जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष सुनील साहू ने किया। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने माला पहनाकर और श्रीफल एवं शाल भेंटकर संसदीय सचिव साहू सहित अतिथितियों का आत्मीय स्वागत किया। इसके पूर्व साहू समाज के द्वारा गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसका चौक-चौराहों में भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक ने ग्रामीण साहू समाज के तत्वाधान में समाज के वरिष्ठजनों का साल श्रीफल गमछा भेंटकर सम्माननित किया।
संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने राजिम माता जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजिम माता ने जिस साहू समाज को अपनी मेहनत और त्याग से संगठित
किया,आज हमारा समाज शिक्षा, राजनीति, ब्यापार ,कृषि सहित सभी क्षेत्रों में बेहतर तरीके से काम करके अपना चहुमुंखी विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह साहू समाज के लिए गौरव का विषय है कि राजिम भक्तिन माता हमारे समाज की आराध्य देवी हैं। राजिम नगरी का नाम माता राजिम के नाम से ही पड़ा है। उन्होंने कहा कि साहू समाज एक संगठित और बड़े समाज के रूप में जाना जाता है। उन्होंनेे सामाजिक समरसता की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाने की बात कही। साहू समाज सबको दिशा देने का काम करता है और सभी समाजों को साथ लेकर चलता है।उन्होंने कहा कि साहू समाज ने सेवा कार्य में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है, साहू समाज ने आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन कर राज्य ही नहीं देश में मिशाल कायम की है। उन्होंने सामाजिक बुराई को मिटाने के लिए समाजिक जनों से आगे आने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला साहू संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष सुनील साहू ने भी संबोधित किया। उन्होंनेे कहा कि राजिम माता की आशीर्वाद से समाज में उन्नति और खुशहाली आई है। उन्होंनेे लोगों से राजिम माता की आदर्शो और विचारों को अनुसरण करने की बात कही। साथ ही उन्होंनेे आयोजन समिति को बधाई देते हुए राजिम माता के जीवन, उनके द्वारा साहू समाज के उत्थान के लिए कार्य आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में दतान परिक्षेत्र के अध्यक्ष गणपत साहू ने भी संबोधित किया। उन्होंनेे कहा कि साहू समाज की गौरवशाली इतिहास और परंपराएं है। उन्होंनेे समाज के लोगों से जनसेवा के कार्यों में सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंनेे कहा कि राजिम माता की आशीर्वाद से ही गांव-गांव में राजिम माता की जयंती मनाई जा रही है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोहित साहू अध्यक्ष तहशील साहू संघ पलारी, गणपत साहू अध्यक्ष साहू समाज दतान परिक्षेत्र, सीताराम साहू अध्यक्ष रोहांसी परिक्षेत्र,मनहरण साहू अध्यक्ष भवानीपुर परिक्षेत्र, गोपी साहू अध्यक्ष नगर साहू समाज पलारी, महेंद्र मोनू साहू प्रतिनिधि जिला पंचायत, मुकेश साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, विमल साहू उप कोषाध्यक्ष जिला साहू संघ, लीलाधर साहू संगठन मंत्री, दिव्या साहू जिला साहू संघ, बीरेंद्र साहू उपाध्यक्ष तहशील साहू संघ पलारी, मिथलेश साहू उपाध्यक्ष तहशील साहू संघ, देवेंद्र डंडी साहू कोषाध्यक्ष छात्रावास समिति, दशरथ साहू अंकेक्षक, श्यामू साहू कार्यकारिणी सदस्य, परस साहू न्याय प्रकोष्ठ, वेद प्रकाश वर्मा सरपंच दतान, ब्रिजबाई वर्मा जनपद सदस्य, शारदा साहू हेमंत साहू, राजेन्द्र साहु, शिव फेकर अध्यक्ष सहकारी सोसायटी दतान, बिसन रजक, जगदीश साहू पूरनलाल साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज, रामसिंग साहू, मानसिंग साहू, मीना साहू, विजय कुमार साहू, अमृत साहू, राजेन्द्र साहू, ढेलु राम साहू, दरस राम साहू वासुदेव साहू भगेला साहू उदयराम साहू रामलाल साहू पुनीत साहू पुसराम साहू बिसाहू साहू सहस राम साहू बिष्णु साहू कांशीराम साहू देवक साहू गजेंद्र साहू, डायमंड साहू हेमंत साहू डेनिश साहू यलोराम साहू भूषण साहू घनश्याम साहू धर्मीन बाई साहू ललिता साहू दशोदा बाई राजकुमारी साहू दिव्या साहू केशरी बाई वासुदेव साहू पूजा मानस परिवार चिरको से आये भजन गायक एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी व साहू समाज के नागरिकगण उपस्थित रहे।