*थाना कसडोल एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर 08 जुआरियो को किया गया गिरफ्तार*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
ग्राम बोरसी जंगल के पास में जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपियों को
आरोपियों से नगदी रकम ₹56,950 एवं 52 पत्ती तास किया गया जप्त
05 नग मोबाईल एवं 02 मोटरसायकल भी किया गया जप्त
लवन :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में, सचिन्द्र चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन में सायबर सेल की पुलिस टीम एवं थाना कसडोल प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र दास, के नेतृत्व में अवैध रूप से रुपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलने वालों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 08.01.2023 को थाना कसडोल से प्रधान आरक्षक 26 गिरिश टंडन, सायबर सेल से निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत प्रधान आरक्षक 63,66, आरक्षक 458,143,723,973,859,687,662 की पुलिस टीम द्वारा ग्राम बोरसी जंगल के पास दबिश देकर रुपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलने वाले 08 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना कसडोल में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए तथा पृथक से धारा 151, 107, 116(3) जा. फौ. की कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया भी की जा रही है। आरोपियों से नगदी रकम ₹56,950 एवं 52 पत्ती तास सहित 05 नग मोबाईल, 02 मोटरसायकल जप्त किया गया है।
आरोपियों के नाम
- किशन निर्मलकर पिता केदारनाथ उम्र 22 साल निवासी कसडोल
- गोकूल निर्मलकर पिता निर्गूण निर्मलकर उम्र 23 साल निवासी कसडोल
- महेत्तर पिता लखन लाल कश्यप उम्र 25 साल निवासी ग्राम ससहा थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा
- विकाश राव पिता सुकालू राव साकिन उम्र 24 साल निवासी कसडोल
- रतिश साहु पिता फिरत राम साहु उम्र 42 साल निवासी लवन
- मनीन्द्र जयसवाल पिता महेश उम्र 35 साल निवासी लवन
- बबलू पैकरा पिता भगवान सिंह पैकरा उम्र 19 साल निवासी कसडोल
- कोमल वैष्णव पिता खोलबाहरा दास उम्र 40 साल निवासी ग्राम ससहा थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा