*क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
भाटापारा विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत चंदियापथरा में जूनियर वारियर्स क्रिकेट टीम एवं ग्रामवासीयों के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल ( सदस्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ ), पवन यदु , (सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार भाटापारा), अशोक साहू (सेवादल), गंगा ओगरे ( जनपद सदस्य ), सतीश अग्रवाल ने अपने उध्बोधन में सभी ग्रामवासियों एवं खिलाड़ीयों को छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से गांव – गांव में खेल एवं छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योजना बनया गया है, आयोजन में खिलाड़ियों आयोजकों दर्शकों युवाओं में अच्छा उत्साह दिखा, इस कार्यक्रम में , बाबूलाल कोसले सरपंच, हीरालाल साहू, धनसाय निषाद पंच, राजू मारकंडे, रिंकू साहू, नंदू साहू, लोकनाथ साहू, हीरा लाल साहू, राजीव बंजारे, महेंद्र साहू, ओमप्रकाश साहू, परमेश्वर निषाद, गुरुवचन बंजारे, प्रदीप यादव, सोमदास चेलक, गोर यादव, मनीष साहू, रंगु साहू, टिकेन्द्र यादव, सूरज निषाद, सुखचंद साहू, जंतु ध्रुव, अनुज यादव, कुलेश यादव, बुधेलाल साहू, सूरज यादव, हेमंत साहू, कारण साहू, गणेश यादव, केदार मिश्रा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।