आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल ने किया कंबल वितरण
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
रायगढ़/ आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल रायगढ़ द्वारा ग्राम जुर्डा के अरूणोदय परिसर में समीपस्थ ग्राम कोतरलिया सहित आश्रित ग्राम के जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर 50 जरूरतमंदों के बीच ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत जुर्डा के सरपंच जयप्रकाश प्रधान, ग्राम कोतरलिया के सरपंच पति गंगाधर राठिया, उप सरपंच नारायण पटेल, लिंगराज प्रधान, अरविन्द्र प्रधान का विशेष सहयोग रहा।
गौरतलब है कि आनन्द मार्ग युनिवर्सल रिलिफ टीम विश्व के 200 से भी अधिक देश में सेवा दे रही हैै इसके अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत शिविरों में भोजन, सुखा राशन, वस्त्र वितरण किया जाता है, इसके अलावा रक्तदान शिविर, नेत्र परीक्षण सह प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण के साथ साथ जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोड़ने प्रोत्साहित करने जैसे कार्य किये जाते हैं ।
कंबल वितरण के दौरान आनन्द मार्ग युनिवर्सल रिलिफ टीम ग्लोबल रायगढ़ शाखा के केदारनाथ प्रधान, खीतीभुषण गुप्ता, गीता गुप्ता, अनिता नायक, गौतम प्रधान, कंचन गुप्ता, स्नेहा प्रधान तथा अपुर्वा प्रधान सहित विकास गोयल एवं स्वीटी गोयल उपस्थित थे।