*एसडीओपी सुभाष दास के नेतृत्व में एमपी गोवा शराब का जखीरा पकड़ा गया*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
● विशेष पुलिस टीम द्वारा ग्राम मुसवाठोडी में दबिश देकर एमपी गोवा शराब के साथ अपचारी बालक सहित महिला आरोपी को लिया गया अभिरक्षा में
● आरोपियों से मध्य प्रदेश निर्मित 31 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब किया गया जप्त
● ₹1,50,380 मूल्य कीमत का शराब किया गया जप्त
● साथ ही अवैध रूप से शराब बिक्री ₹10,350 भी किया गया जप्त
● आरोपी महिला के विरुद्ध नाबालिग बालक से अवैधानिक कार्य करवाते पकडे जाने पर धारा 83(2) जे.जे.एक्ट के तहत भी की गई कार्यवाही
बलौदा बाजार :-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में जिले में अवैध रूप से शराब बनाने वाले एवं दीगर राज्यों से शराब लाकर जिले मे सप्लाई करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में एसडीओपी बलौदाबाजार सुभाष दास को अपने मुखबिरों से सूचना मिली की ग्राम मुसवाठोडी में बडी मात्रा मे मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब का जखीरा छुपाया गया है, जो कुछ दिनों में आसपास के ग्रामों में सप्लाई कर दिया जाएगा। कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीओपी सुभाष दास द्वारा अपने कार्यालय के पुलिस स्टाफ को लेकर, उपनिरी उमेश वर्मा के साथ ग्राम मुसवाठोडी में आरोपी खीखबाई निषाद के घर में दबिश दिया गया। इस दौरान आरोपी महिला के साथ एक अपचारी बालक को एमपी अंग्रेजी गोवा शराब के साथ मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ा गया।
पुलिस टीम को अचानक अपने सामने पाकर आरोपीगण हड़बड़ा गए। पुलिस की औचक कार्रवाई से उन्हें भागने का मौका नहीं मिला। इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 31 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब बरामद किया गया है, जिसका बाजार मूल्य ₹1,50,380 है। इसके साथ ही अवैध रूप से शराब बेचते हुए बिक्री रकम ₹10350 जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 50/2023 धारा 34(2), 35(1)ब, 36 आबकारी एक्ट एवं आरोपी महिला खीखबाई के विरुद्ध पृथक से नाबालिग बालक से अवैधानिक कार्य करवाते पकडे जाने पर 83(2) जे.जे.एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही एसडीओपी बलौदाबाजार श्री सुभाष दास के नेतृत्व में उपनिरी उमेश वर्मा, प्र.आर.भारत भूषण पठारी, आर.राजेंद्र साहू, राकेश पाटले, मआर.लखेश्वरी साहू, आर.भूपेश यादव, केशव पटेल, अरुण साहू की पुलिस टीम द्वारा सफलतापूर्वक संपादित किया गया है।
आरोपियों के नाम
- खीखबाई पति जीवन लाल निषाद उम्र 40 साल निवासी ग्राम मुसवाठोड़ी थाना सिटी कोतवाली
- अपचारी बालक