*हत्या की नियत से, गांव के सरपंच को प्राणघातक चोट पहुंचाने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार*
थाना भाटापारा ग्रामीण
गांव में शासकीय जमीन पर गौठान निर्माण कार्य दौरान तलवार, टंगिया लोहे का पाइप, लाठी डंडा से मारकर कर दिया था गंभीर रूप से घायल
घटना में गंभीर रूप से घायल ग्राम सरपंच का रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था इलाज
घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल
प्रकरण के अन्य आरोपियों को शीघ्र कर लिया जावेगा गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिले में घटित गम्भीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे एवम अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण विनोद कुमार मंडावी द्वारा ग्राम धूराबांधा में शासकीय जमीन में गौठान निर्माण करवा रहे ग्राम सरपंच हेमंत कुमार वर्मा को लाठी ,डंडा, टंगिया ,तलवार, से प्राणघातक चोट पहुंचाने वाले आरोपियों में से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.11.2022 को प्रार्थी हेमचंद वर्मा पिता देवनारायण वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम धुराबांधा थाना भाटापारा ग्रामीण ने इस आशय से रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका बड़ा भाई हेमंत कुमार वर्मा जो गांव का सरपंच है ग्राम पंचायत के अनुमोदन पश्चात पुराना नर्सरी में स्थित शासकीय जमीन में गौठान का निर्माण कार्य प्रारंभ करवा रहा था इसी बीच आरोपियों द्वारा टंगिया,तलवार ,लाठी से लैस होकर प्रस्तावित गौठान में आकर हमारे पूर्वजों के कब्जा किए जमीन में गौठान बना रहे हो कह कर सरपंच हेमंत वर्मा को आज तुझे खत्म कर देंगे कहते हुए सभी लोग तलवार, टंगिया ,डंडा से उसके सिर में मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है जिसका रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 688/2022 धारा 307,34 भादवी दिनांक 23.11.2022 को पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में आरोपी नंद कुमार रजक ,जागेश्वर रजक एवं हर्ष प्रसाद रजक , निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार टंगिया, लोहे का , पाइप को जप्त कर प्रकरण में धारा 294, 186, 147, 148,149,भादवी एवं 25 ,27 आर्म्स एक्ट जोड़ी , जाकर दिनांक 24.11.2022 गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था!
प्रकरण की विवेचना दौरान घटना में राजेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल का भी अपराध में सम्मिलित होना सबूत पाए जाने से आज दिनांक 22.01.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपियों का पूरा नाम पता
- राजेश अग्रवाल पिता रविंद्र अग्रवाल उम्र 50 वर्ष
- पवन अग्रवाल पिता रविंद्र अग्रवाल उम्र 47 वर्ष सभी निवासी ग्राम धूराबांधा थाना भाटापारा ग्रामीण