अज्ञात हाईवा ने कॉलेज छात्रा को लिया चपेट में, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पांच घंटे चक्काजाम
बलौदाबाजार भाटापारा से मो शमीम खान के साथ ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
बलौदाबाजार :- बलौदाबाजार जिले के ग्राम रिसदा में आज सुबह 11 बजे एक अज्ञात हाइवा ने एक छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया जिससे छात्रा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना से 5 किमी दूर ग्राम रिसदा में एक अज्ञात हाईवा ने तीन सवारी सोल्ड मोटर सायकाल को चपेट में ले लिय जिससे एक कालेज छात्रा की घटना स्थल मे ही मौत होगी। घटना से आक्रोशित ग्रामिणों ने पांच घंटे से मुआवजा व गांव से बाहर बाई पास की मांग करते हुए पुलिस को मृतिका शारदा बांधे पिता ललीत बांधे उम्र ( 23 ) ग्राम झिपन थाना सुहेला के शव को घटना स्थल से उठाने नहीं दिया व प्रशसान के प्रति आक्रोशित थे मौके पर पहुंचे सिटी कोतवाली पुलिस टीम व बलौदाबाजार तहसीलदार के मनाने के बाद भी राजी नहीं हुए ग्रामिणों ने कहा की कलेक्टर के सामने अपनी मांग रखने जिद पर अड़े रहे वही मांग पर अड़े ग्रामिणों ने बताया की हमारे क्षेत्र में न्यूक्को सिमेंट, संयंत,श्री सिमेंट, अल्ट्राटेक रावन , अल्ट्राटेक हिरमी संयंत्र, अंबुुजा सिमेंट रवान संयंत्र का प्रोसेगिग माल लाने ले जाने में बड़ी तदाद में भारी वाहन इस मार्ग में वर्षाे से उपयोग कर रहे हें जिस कारण से इस मार्ग में आये दिन कोई न कोई हादसा होते रहता है। तहसीदार को घटना स्थाल पर दिये मांग पत्र
ग्रामिणों ने मौके पर पहुंचे तहसीलदार और एसडीओपी यदुमणी सिदार को गांव में अब तक हुए हादसे के बारे में आवगत कराते हुए गांव से बाहर अलग बाईपास की ज्ञापन दिया साथ ही मृतिका छात्रा के परिजनोें को शासन द्वारा 50 लाख मुआवजा राशि की मांग की ।
मोटर सायकल चालक ने किया अज्ञात हाईवा का पीछा
मामले में घटना के बारे में मोटर सायकल चालक विष्णु साहू बेल्हा निवासी ने बताया की वह घटना से पहले उनके बाईक कें पिछे था हादस हुआ तो में उस हाईवा का पिछा किया हूं ,घटना पश्चात पहुंचे पुलिस ने विष्णु साहू को सीसी टिवी चेक कराने ले गये है। सीसी टीवी से जल्द ही आरोपी हाईवा चालक पुलिस की पकड़ में आ जायेगा।
घटना स्थल में गांव की महिलाएं बडी संख्या में जुटी
हाईवा द्वारा कालेज छात्रा के कुचले जाने की जानकारी मिलते ही रिसदा गांव की महिलाएं एवं युवतियां हर घर से एक – एक कर सड़क पर बैठ कर प्रशासन के प्रति रोस प्रकट की साथ ही मुख्यमंत्री से व जिला प्रशासन से जल्द बाई पास बनाने की मांग की गई।