![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20230124_104145-780x470.jpg)
सर्वे आफ इंडिया के विशेष ड्रोन को देखने के लिए उमड़ पड़े गांव के लोग।
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/01/img_20230127_1809285510074813516200126-1024x585.jpg)
लैलूँगा/ आपको बता दे कि रायगढ़ जिले के लैलूंगा के ग्राम पंचायत नारायणपुर के लोग उस वक्त हैरत में पड़ गए जब उन्होंने अपने गांव में अचानक हवाई जहाज लैंड होते देखा। आकार में भले छोटा था पर आकृति हूबहू हवाई जहाज की थी। हालांकि उन्हें बाद में बताया गया कि ये ड्रोन है, जिसे विशेष काम के लिए यहां लाया गया है। दरअसल, भारत सरकार के सर्वे आफ इंडिया की ओर से जियोग्राफिकल सर्वे किया जा रहा है। जो कि लैलूँगा के सभी हल्के में पटवारियों के द्वारा चिन्हाकित कर चुना लगाया गया है। जो कि ड्रोन के माध्यम से सैटेलाइट का सहारा लिया जाता है। इसी के तहत सर्वे के लिए खास तरीके से डिजाइन किए गए ड्रोन को लेकर एक टीम छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में विशेषकर जंगल , पहाड़ व उससे लगे गांवों में पहुंच रही है। यह ड्रोन बिल्कुल हवाई जहाज की तरह है, जिसे देखकर लोगों को एकबार लगेगा कि आसमान में हवाई जहाज उड़ रहा है।इसी के तहत जब लैलूंगा ब्लॉक के नारायणपुर में शुक्रवार की सुबह जब ड्रोन लेकर टीम पहुंची तो देख कर गाँव के लोग आस्चर्य चकित है।