लवन

संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने सामुदायिक भवन एवं सीसी रोड का भूमिपूजन किया, विकास कार्यों की स्वीकृति से ग्रामीणों में खुशी

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट


लवन :- संसदीय सचिव व कसडोल विधायक शकुन्तला साहू ने ग्राम पंचायत कुम्हारी के आश्रित ग्राम कैलाशगढ़ में सीसी रोड व सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।

शनिवार को ग्राम कैलाशगढ़ में सीसी रोड (लागत 6 लाख) व यादव समाज सामुदायिक भवन (लागत 6.50 लाख)निर्माण का भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू एवं अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ने की।
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शकुन्तला साहू के पहुंचने पर ग्रामीणों ने गाजेबाजे के साथ आत्मीय स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। बाद इसके विधिवत पूजा-अर्चना कर संसदीय सचिव साहू ने सीसीरोड व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कार्य कराना उनकी पहली प्राथमिकता रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि यादव समाज के लिए भवन बनने से समाज के लोगों को कार्यक्रम हेतु एक स्थाई स्थान मिल सकेगा और सुविधा होगी। साथ ही सीसी रोड के निर्माण से ग्रामवासियों की आवागमन की समस्या का भी निदान होगा। कैलाशगढ़ में सीसी रोड के निर्माण से ग्रामवासियों को आवागमन में हो रही परेशानी से मुक्ति मिल सकेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बलोदाबाजार, नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष, कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य,वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सरपंच खैन्दा, रूपचंद मनहरे प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस लवन, शंकर लाल यादव अध्यक्ष यादव समाज लवनराज, त्रिभुवन वर्मा, कलीमुल्लाह अंसारी,नोखराम पाणे महेश साहू श्रीमती कल्याणी नूतन पैकरा सरपंच कुम्हारी सहोदरा बाई यादव उपसरपंच शिव पैकरा सरपंच बगबुड़ा आंगन बाई यादव सरपंच हर्दी परमेश्वरी पैकरा सरपंच खम्हारडीह नूतन पैकरा महासिंह यादव रामनाथ यादव दशरथ रजक काशीराम विश्वकर्मा आजू सोनवानी आजू दास मानिकपुरी रामचंद्र साहू अग्नि कुमार निर्मलकर सचिव रवि साहू भागवत लोधी वीरेंद्र कुमार ध्रुव शिव कुमार निषाद मंगलू राम निषाद कुसुम लोधी दर्शन लाल यादव सुमित्रा बाई कोसले शिवकुमारी पैकरा सती यादव बिनदा बाई मानिकपुरी धानबाई पंच गण एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!